भोपाल। बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ आज से प्रदेशव्यापी धिक्कार आंदोलन शुरू कर रही है. जिसमें सभी जिलों के भाजपा नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ सरकार किसान, युवा, और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ लगातार धोखाधड़ी कर रही है.
विपक्ष का ये आरोप भी है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने का कम कर रही है, इसके अलावा प्रदेश सरकार एक षडयंत्र के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को देने से रोक रही है, जिसके खिलाफ बीजेपी प्रदेशव्यापी धिक्कार आंदोलन शुरू करने जा रही है.
इस आंदोन का नेतृत्व भोपाल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह , इंदौर में पूर्व सीएम शिवराज कर रहे हैं. जबकि दतिया में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, ग्वालियर में पार्टी के महासचिव कैलाश विजवर्गीय आंदोलन की कमान संभालेंगे. इस तरह प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी