भोपाल /उज्जैन/ बुरहानपुर। उज्जैन जिले में नगर पालिक निगम और नगर पालिका परिषद में कल प्रथम चरण का मतदान होना है. उज्जैन में 54 वार्डों के लिए 568 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इनमें से 121 मतदान केन्द्र संवेदनशील के रूप में प्रशासन ने चिह्नित किये हैं. सभी मतदान केन्द्रों के लिए 67 सेक्टर में बनाए गए हैं. उज्जैन शहर में कुल मतदाता चार लाख 61 हजार 103 हैं, जो 54 पार्षद एवं एक महापौर का चुनाव करेंगे. इसके लिए मतदान सामग्री का वितरण इंजीनिरिंग कॉलेज में हुआ. सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. उज्जैन निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 2200 अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया है.
भोपाल में भी नगर निगम चुनाव की तैयारियां : भोपाल में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया के निर्देशन में मतदान सामग्री का वितरण लाल परेड ग्राउंड से किया गया. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री वितरण के लिए केंद्र बनाए गए. अलग- अलग केंद्रों के लिए समूह आधार पर टेबल लगाई गईं. मंगलवार सुबह लाल परेड ग्राउंड से भोपाल नगर निगम के विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर मतदान दल रवाना हुए. भोपाल नगर निगम के लिए कुल 2160 मतदान केंद्र व कुल सेक्टर 187 हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किया गए हैं. इसके अतिरिक्त कम्युनिकेशन केंद्र भी बनाया गया है, जो प्रत्येक घंटे मतदान प्रतिशत के भी आंकड़े एकत्रित करेगा. नगर निगम चुनाव में ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. मतदान केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार सभी व्यवस्थाएं भी सुचारू बना दी गई हैं.
बुरहानपुर में भी मतदान की तैयारियां : बुरहानपुर जिले में भी नगर निगम बुरहानपुर और नगर परिषद शाहपुर में कल 6 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. यहां नगर निगम के 48 वार्डों के पार्षद और महापौर के लिए कुल 207 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. इसमें नगर के कुल 1,77,666 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें 88273 पुरुष, 89379 महिलाएं व 14 अन्य मतदाता शामिल हैं, इसी तरह नगर परिषद शाहपुर के 14 वार्डों के लिए 22 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होगा, यहां 7930 पुरुष, 7819 महिला व एक अन्य मतदाता को मिलाकर कुल 15,750 मतदाता शामिल हैं. जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को सुबह 6 बजे से ईवीएम व अन्य सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए वाहनों से रवाना किया.