बुरहानपुर। जिले में यातायात पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं. इसके लिए नई कवायदे की जा रही हैं. यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिए गीत तैयार किया है. इस गीत के बोल से लोग प्रेरित हो रहे हैं.
गीत में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, कम गति से वाहन चलाने समेत कई नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया है. वहीं इस गीत को सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इस गीत के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले नुकसान भी बताए गए हैं.
यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि हम सड़कों पर खड़े रहकर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी सहित पालन करने का संदेश देते हैं. लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ गया है. इसलिए गीत तैयार किया गया है. निश्चित ही लोगों के मन में इसका प्रभाव पड़ेगा और वे नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होंगे. इस गीत का ऑडियो सिंधी बस्ती और शनवारा चौराहा सिग्नल पर सुनाया जा रहा है.