बुरहानपुर। जिले की नेपानगर नगर पालिका कार्यालय के सभागार में साधारण सम्मेलन की बैठक हुई. इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधि और 24 वार्डों के पार्षद शामिल हुए. बैठक में नगर पालिका सीएमओ कीर्ति चौहान को हर मुद्दे पर घेरते हुए जोरदार हंगामा किया. सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक रात 8 बजे नेपानगर एसडीएम की समझाइश के बाद समाप्त हुईं.
नगर पालिका में परिषद की बैठक शुरू होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के सभी पार्षदों ने अध्यक्ष महोदय को सीएमओ कीर्ति चौहान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव और निलंबन की कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. नगर पालिका में परिषद की बैठक शुरुआत से लेकर आखिरी तक भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के हंगामों से भरी रही. परिषद की बैठक में नगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. पार्षद हर मुद्दे पर सीएमओ को आड़े हाथ लेते हुए तीखी बहस करते रहे और करीब 73 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की.
वार्डों में नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालयों के हमेशा बंद रहने पर पार्षदों ने सीएमओ से बहस करते हुए बंद रहने का कारण पूछते रहे, लेकिन हर बार सीएमओ महोदय एक ही जवाब देती रहीं कि शौचालय बंद नहीं हैं, चालू रहते हैं.