बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी चोरी हुई है. बाइक चोरी होने की शिकायत नेपानगर थाने में दर्ज की गई. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कर रही है.
बुरहानपुर: एक ही इलाके के तीन घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ, एक सप्ताह के अंदर तीसरी वारदात
जिले के नेपानगर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी चोरी हुई है.देर रात अज्ञात बदमाशों ने तीन अलग-अलग घरों में घुसकर बाइक चोरी कर ली.
किरथ प्रसाद धुर्वे, थाना प्रभारी,नेपानगर
बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी चोरी हुई है. बाइक चोरी होने की शिकायत नेपानगर थाने में दर्ज की गई. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कर रही है.
Intro: बुरहानपुर जिले के नेपानगर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है, पिछले एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी चोरी हुई है, लगातार हो रही चोरी की वारदात से नेपानगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, नेपानगर के ई-टाईप काॅलोनी में देर रात अज्ञात बदमाशों ने तीन अलग-अलग घरों में घुसकर घर में रखी बाईक चोरी कर चोरी की वारदात का अंजाम दिया।
Body:नेपानगर थाना प्रभारी किरथ प्रसाद धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपानगर के वार्ड क्रं. 06 सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में नेपा लिमिटेड के युनियन अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव क्वार्टर में लगे गेट का बिना ताला तोडे गेट के बाजू के नटबोल्ट खोलकर होंडा शाईन कंपनी की बाईक चोरी कर मौके से फरार हो गए, इसी प्रकार दूसरी चोरी अक्षय पाटील यहां हुई है यहां से भी बजाज कंपनी की प्लसर चोरी हुई है, तीसरी बाईक शदर चौधरी के घर से भी चोरों द्वारा बाईक चोरी करने की कोशिश की गई लेकिन नेपा लिमिटेड की सिक्यूरिटी की गाडी को देखकर चोर बाईक को रास्ते में छोडकर भाग गए, बाईक चोरी होने की शिकायत नेपानगर थाने में दर्ज की गई, नेपानगर पुलिस जल्द ही चोरों को पकडने की बात कर रही है।
बाईट 01:- कुलदीप श्रीवास्तव, पीडित
बाईट 02:- अक्षय पाटील, पीडित
बाईट 03:- किरथ प्रसाद धुर्वे, थाना प्रभारी नेपानगर।
Conclusion:नेपानगर से सागर चौरसिया की रिपोर्ट मों. 8821919132
Body:नेपानगर थाना प्रभारी किरथ प्रसाद धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपानगर के वार्ड क्रं. 06 सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में नेपा लिमिटेड के युनियन अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव क्वार्टर में लगे गेट का बिना ताला तोडे गेट के बाजू के नटबोल्ट खोलकर होंडा शाईन कंपनी की बाईक चोरी कर मौके से फरार हो गए, इसी प्रकार दूसरी चोरी अक्षय पाटील यहां हुई है यहां से भी बजाज कंपनी की प्लसर चोरी हुई है, तीसरी बाईक शदर चौधरी के घर से भी चोरों द्वारा बाईक चोरी करने की कोशिश की गई लेकिन नेपा लिमिटेड की सिक्यूरिटी की गाडी को देखकर चोर बाईक को रास्ते में छोडकर भाग गए, बाईक चोरी होने की शिकायत नेपानगर थाने में दर्ज की गई, नेपानगर पुलिस जल्द ही चोरों को पकडने की बात कर रही है।
बाईट 01:- कुलदीप श्रीवास्तव, पीडित
बाईट 02:- अक्षय पाटील, पीडित
बाईट 03:- किरथ प्रसाद धुर्वे, थाना प्रभारी नेपानगर।
Conclusion:नेपानगर से सागर चौरसिया की रिपोर्ट मों. 8821919132