बुरहानपुर। नेपानगर-बुरहानपुर रोड पर ग्राम बोरसल के पास लूट का मामला सामने आया है. यहां अज्ञात बदमाशों ने सोमवार रात्रि करीब 12 बजे के दरमियान लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बीच रोड पर पेड़ काटकर रास्ते को बंद कर 4 वाहनों को रोक लिया, जिसके बाद लूट की वारदातों को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चाकू की नोक पर लाखों की लूट
दरअसल, बुरहानपुर से नेपानगर की ओर दो पुलिस के जवान मोटरसाइकिल से आ रहे थे. इस दौरान अज्ञात लुटेरों ने बोरसल और चांदनी के रोड पर पुलिस जवानों को रोक लिया. चोरों ने यहां जवानों के साथ मारपीट की. इसके बाद चोरों ने दो कार सवार व्यापारियों को चाकू की नोक पर रोक गाड़ी से उतार लिया. इसके बाद चोरों ने पीड़ितों से 50 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरातों को लूट लिया.
राजीनामा न करने पर मारपीट कर चलाई गोलियां, घटना CCTV में कैद
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि बीती रात इस घटना को लगभग 6 से 7 आरोपियों ने अंजाम दिया. दरअसल, जिस व्यापारी के कार के शीशे तोड़े गए उनकी पत्नी भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नम्रता मालगुजार भी घटना के वक्त कार में सवार थी, उनके गले का सोने का हार भी लुटेरे लूटकर अपने साथ ले गए. इस बड़ी वारदात से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.