कृषि विभाग ने पोटाश-यूरिया का सैंपल जांच के लिए भेजा, रिपोर्ट आने तक सप्लाई पर लगाई रोक - samples of potash in burhanpur
आईपीएल कंपनी के गोदाम पर छापेमारी कर कृषि विभाग ने पोटाश और यूरिया के सैंपल लिया है. जिसके अमानक पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
![कृषि विभाग ने पोटाश-यूरिया का सैंपल जांच के लिए भेजा, रिपोर्ट आने तक सप्लाई पर लगाई रोक Agriculture Department has taken samples of potash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6114817-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
कृषि विभाग ने गोडाउन से पोटाश के लिए सैंपल
बुरहानपुर। बहादुरपुर रोड क्षेत्र में स्थित आईपीएल कंपनी के गोदाम से कृषि विभाग ने पोटाश और यूरिया का सैंपल लिया है, किसानों की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट आने तक मार्केट में आईपीएल कंपनी के पोटाश और यूरिया की सप्लाई पर रोक लगा दी है.
कृषि विभाग ने गोडाउन से पोटाश के लिए सैंपल
नेपानगर तहसील के किसानों ने एसडीएम विशा वाधवानी से आईपीएल कंपनी में हो रही मिलावट की शिकायत की थी, जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर कृषि विभाग ने पोटाश और यूरिया के सैंपल लिए थे. फिलहाल सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट में अमानक पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 18, 2020, 6:34 PM IST