बुरहानपुर। दुनिया भर में धमाल मचाने वाले प्रसिद्ध हास्य कलाकार रसल पीटर का संबंध बुरहानपुर से है. विश्व प्रख्यात हास्य कलाकार रसल पीटर की ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद शहरवासियों ने धन्यवाद दिया है. ईटीवी भारत की खबर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि रसल पीटर बचपन में बुरहानपुर में रह चुके हैं. जिस शख्स ने रसल पीटर की दादी का घर खरीदा है, ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद उसने घर वापस देने की भी पेशकश की है.
![showing news of Russell Peter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3553636_image.jpg)
⦁ रसल पीटर ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताई है कि वो बुरहानपुर के रहने वाले थे.
⦁ कनाडा के मशहूर हास्य कलाकार रसल पीटर की बुरहानपुर जिले से पुरानी यादें जुड़ी होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था.
⦁ जिसके बाद से जिले वासियों में खुशी का माहौल है और उन्हें एक बार बुरहानपुर आने का निमंत्रण दे रहे हैं.
⦁ कांग्रेस नेता एवं वार्ड पार्षद अमर यादव ने कमलनाथ सरकार को चिट्ठी लिखकर रसल पीटर को बुरहानपुर आने का निमंत्रण देने की बात कही है.
⦁ इसके साथ ही उनकी पुश्तैनी भूमि पर उनके परिजनों के नाम पर स्मारक बनाने की भी बात कही है.