ETV Bharat / state

बुरहानपुर का 450 साल पुराना इच्छा देवी मंदिर, जहां भक्तों की हर मुराद होती है पूरी

इच्छा देवी का मंदिर बुरहानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 21 किमी दूर ग्राम इच्छापुर में 450 साल पुराना मां इच्छा देवी का मंदिर है. जो मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. इस मंदिर से कई दिग्गज नेताओं की आस्थाएं जुड़ी हुई है.

temple-of-mother-desire-devi-one-of-the-religious-places-of-madhya-prades
450 साल पुराना हैं मां इच्छा देवी का मंदिर
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 1:32 PM IST

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 21 किमी दूर ग्राम इच्छापुर में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला पर स्थित मां इच्छा देवी का मंदिर मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. जहां बड़ी संख्या में भक्तों का तांता उमड़ता हैं. यहां शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र में लाखों श्रद्धालु दूर-दराज से दर्शन करने पहुंचते हैं. नवरात्र में गांव में कहीं भी मां दुर्गा की स्थापना नहीं होती है, पूरा गांव केवल मां इच्छा देवी की उपासना में लगा रहता है.

450 साल पुराना हैं मां इच्छा देवी का मंदिर

मंदिर को लेकर ये है मान्यता

मान्यता है कि एक मराठा सूबेदार ने मां इच्छा देवी से पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी थी, जब उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई तो उन्होंने सतपुड़ा की पहाड़ी में मां इच्छा देवी के मंदिर और कुएं का निर्माण करवाया. जिसके बाद मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण भुसकुटे परिवार ने करवाया. गौरतलब है कि मां इच्छा देवी के दर्शन करने जाने के लिए 176 प्राचीन सीढियां हैं और उतरने के लिए पर्यटन विभाग ने 225 सीढ़ियां बनाई हैं. साथ ही इच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था और शादी ब्याह के लिए मंगल भवनों का निर्माण भी करवाया है.

देवीदास ब्राह्मण को मिला था वरदान

इच्छा देवी मंदिर के पुजारी देवीदास महाराज ने बताया कि यहां पर कई सालों पहले देवीदास नामक ब्राह्मण ने कड़ी तपस्या कर माता को प्रसन्न किया था. देवी ने प्रसन्न होकर ब्राह्मण से वरदान मांगने को कहा, ब्राह्मण ने वरदान में इच्छा देवी को ग्राम इच्छापुर में विराजित होने का वरदान मांगा. तब से लेकर आज तक माता यही विराजित है.

मंदिर से जुड़ी है दिग्गज नेताओं की आस्था

इच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश पातोंडीकर ने बताया कि मां इच्छा देवी का मंदिर 450 साल पुराना है, इस मंदिर से कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज नेताओं की भी आस्था जुड़ी है. मंदिर में इच्छा देवी के दरबार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, दिग्विजयसिंह, बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता मत्था टेक चुके है. माता के दर्शन के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य प्रदेशों के के लोग पहुंचते हैं.

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 21 किमी दूर ग्राम इच्छापुर में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला पर स्थित मां इच्छा देवी का मंदिर मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. जहां बड़ी संख्या में भक्तों का तांता उमड़ता हैं. यहां शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र में लाखों श्रद्धालु दूर-दराज से दर्शन करने पहुंचते हैं. नवरात्र में गांव में कहीं भी मां दुर्गा की स्थापना नहीं होती है, पूरा गांव केवल मां इच्छा देवी की उपासना में लगा रहता है.

450 साल पुराना हैं मां इच्छा देवी का मंदिर

मंदिर को लेकर ये है मान्यता

मान्यता है कि एक मराठा सूबेदार ने मां इच्छा देवी से पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी थी, जब उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई तो उन्होंने सतपुड़ा की पहाड़ी में मां इच्छा देवी के मंदिर और कुएं का निर्माण करवाया. जिसके बाद मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण भुसकुटे परिवार ने करवाया. गौरतलब है कि मां इच्छा देवी के दर्शन करने जाने के लिए 176 प्राचीन सीढियां हैं और उतरने के लिए पर्यटन विभाग ने 225 सीढ़ियां बनाई हैं. साथ ही इच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था और शादी ब्याह के लिए मंगल भवनों का निर्माण भी करवाया है.

देवीदास ब्राह्मण को मिला था वरदान

इच्छा देवी मंदिर के पुजारी देवीदास महाराज ने बताया कि यहां पर कई सालों पहले देवीदास नामक ब्राह्मण ने कड़ी तपस्या कर माता को प्रसन्न किया था. देवी ने प्रसन्न होकर ब्राह्मण से वरदान मांगने को कहा, ब्राह्मण ने वरदान में इच्छा देवी को ग्राम इच्छापुर में विराजित होने का वरदान मांगा. तब से लेकर आज तक माता यही विराजित है.

मंदिर से जुड़ी है दिग्गज नेताओं की आस्था

इच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश पातोंडीकर ने बताया कि मां इच्छा देवी का मंदिर 450 साल पुराना है, इस मंदिर से कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज नेताओं की भी आस्था जुड़ी है. मंदिर में इच्छा देवी के दरबार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, दिग्विजयसिंह, बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता मत्था टेक चुके है. माता के दर्शन के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य प्रदेशों के के लोग पहुंचते हैं.

Intro:बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 21 किमी दूर ग्राम ईच्छापुर में सतपुड़ा पर्वत श्रंखला पर स्थित माँ ईच्छा देवी का मंदिर प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां माँ ईच्छा देवी की स्वयंभू मूर्ति विराजित है, यहां बड़ी संख्या में भक्तों का तांता उमड़ता हैं, इस मंदिर से कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज नेताओं की भी आस्था जुड़ी है, मंदिर में ईच्छा देवी के दरबार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, दिग्विजयसिंह, बीजेपी सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता मत्था टेक चुके है, यहां शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र में लाखों श्रद्धालु दूर दराज से दर्शन करने पहुंचते है, रोजाना सुबह-शाम बड़ी संख्या में भक्त आरती में आते हैं, इसके अलावा नवरात्रि में गांव में कही भी दुर्गा स्थापना नही होती हैं, पूरा गांव केवल माँ ईच्छा देवी की उपासना में लगे रहते है।




Body:मान्यता है कि एक मराठा सूबेदार ने माँ ईच्छा देवी से पुत्र रत्न प्राप्ति की मन्नत ली थी, जब उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई तो उन्होंने सतपुड़ा की पहाड़ी में माँ ईच्छा देवी के मंदिर और कुएं का निर्माण करवाया, जिसके बाद मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण भुसकुटे परिवार ने करवाया, गौरतलब है कि माँ ईच्छा देवी के दर्शन हेतु जाने के लिए 176 प्राचीन सीढियां हैं, और उतरने के लिए पर्यटन विभाग ने 225 सीढ़िया बनाई है, इसके अलावा माँ ईच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, साथ ही शादी ब्याह के लिए मंगल भवनो का निर्माण भी करवाया गया है।


Conclusion:माँ ईच्छा देवी मंदिर के पुजारी देवीदास महाराज ने बताया कि यहां पर कई वर्षों पहले देवीदास नामक ब्राह्मण ने कड़ी तपस्या कर माता को प्रसन्न किया, देवी ने प्रसन्न होकर ब्राह्मण से वरदान मांगने को कहा ब्राह्मण ने वरदान में ईच्छा देवी को ग्राम इच्छापुर में विराजित होने का वरदान मांगा, तब से लेकर आज तक माता यही विराजित है।
माँ ईच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश पातोंडीकर ने बताया कि माँ ईच्छा देवी का मंदिर 450 वर्ष पुराना है, यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, राष्ट्रीय नेता कुशा भाऊ ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, दिग्विजयसिंह सहित कई दिग्गज नेता मत्था टेक चुके हैं, माता के दर्शन के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश गुजरात अन्य प्रदेशों के विभिन्न जिलों से पहुंचते हैं, मंदिर ट्रस्ट द्वारा साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं।

बाईट 01:- चेतन, भक्त-महाराष्ट्र।
बाईट 02:- देवीदास महाराज, पुजारी- इच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट।
बाईट 03:- महेश पातोंडीकर, सचिव-इच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट।
Last Updated : Jan 29, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.