बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आसमान से आफत की बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बुरहानपुर जिले में भी रातभर से भारी बारिश जारी है. बारिश के चलते ताप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, तो वहीं कुछ लोग इस बाढ़ के पानी में जान जोखिम में डालकर लकड़ी पकड़ते कैमरे में कैद किए गए, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किये गये.
ताप्ती नदी खतरे के निशान पर
उधर, ताप्ती नदी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है. इसके चलते हाल ही में बुरहानपुर से जैनाबाद के बीच बनाया गया नया पुल डूब गया है. पुल के ऊपर से ताप्ती नदी का पानी बह रहा है. इसके चलते पुल से यातायात बंद कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की सड़कों पर भी पानी भर गया है. ऐसे में लोगों को अपने काम पर जाने में भी परेशानी हो रही है.
दरअसल, पिछले 5 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है. ग्रामीणों की मदद से दो युवकों को बहने से बचाया गया. वहीं बच्चों को ट्रैक्टर में बैठाकर पार कराया गया.बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया है.
आफत की बारिश से लोग परेशान
इसके साथ ही बुरहानपुर जिलें के महल गुलारा में उतावली नदी उफान पर है जिसके चलते सांडसकला गांव से संपर्क टूटा गया है. वहीं गांव फोपनार में मोहना नदी उफान पर है उफनती नदी के आसपास लोगों का जमावड़ा लगा है. नदी किनारे लोग जान जोखिम में डालकर वीडियो बना रहे है. तो वहीं जम्मू पानी क्षेत्र की अमरावती नदी भी उफान पर हैं. जिससे जम्मु पानी और भावसा, खामनी का संपर्क टूट चुका है. बता दें कि मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने जिले में शासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.वहीं ग्रामीणों की मांग है कि यहां बड़ा पुलिया बनाया जाए ताकि मानसून के दिनों में असुविधा से बचा जा सके.