बुरहानपुर। देश में तेज गति से अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने में पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है, वहीं इन दिनों रेत माफिया अपने कार्य को अंजाम देने के लिए सक्रिय नजर आ रहा है, रेत माफिया जिले के नेपानगर और ग्रामीण क्षेत्रों से जमकर रेत निकालने का काम कर रहे हैं और रात दिन नेपानगर के आसपास की सहायक नदियों और नालों से रेत निकालने का काम जारी है, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.
ऐसा ही एक ताजा मामला नेपानगर के ग्राम साईंखेड़ा में देखने को मिला, जहां हिवरा नाले से रेत निकालने का काम हो रहा था, इस क्षेत्र के रेत माफिया लॉकडाउन के मौके का फायदा उठाकर रेत निकालने का काम धड़ल्ले से कर रहे थे. रेत माफिया बेखौफ होकर दिन के उजाले में भी रेत निकालने का काम कर रहे थे.
बता दें की रेत निकालने के लिए नाले में 5 से 6 मजदूर रेत निकालने के काम पर लगे हुए थे, वहीं मजदूरों में से एक व्यक्ति ने फोन पर रेत माफिया को फोटो खीचे जाने की सूचना दी, जिस पर वहां से काम बंद कर मजदूर वापस चले गए.