ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमते मिले, तो इस सजा के लिए हो जाएं तैयार - बुराहनपुर में कोरोना संक्रमण

जिले में बेवजह घूमने वालों को सजा देने के लिए पुलिस ने दो अनोखा तरीका निकाला है. पहला- दिनभर के लिए अस्थाई जेल में घूमों और दूसरा एक से दो घंटे के लिए पीटी और योगाभ्यास करो.

Police will punish those who roam unnecessarily
बेवजह घूमते हुए पाए गए, तो इस सजा के लिए हो जाएं तैयार
author img

By

Published : May 11, 2021, 1:22 PM IST

बुरहानपुर। जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है. बेवजह घूमने वालों को पकड़कर पुलिस उन्हें पहले अस्थाई जेल में भरकर घंटो घुमा रही है. इसके बाद उन्हें नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में ले जाकर पीटी और योगाभ्यास करा रही है, ताकि लोग इससे सबक लेकर दोबारा बेवजह घर से बाहर न निकलें. इसके लिए पुलिस ने पीटी शिक्षक की नियुक्ति भी की है.

बेवजह घूमते हुए पाए गए, तो इस सजा के लिए हो जाएं तैयार

जिला प्रशासन ने मॉर्निंग वॉक पर भी लगाई पाबंदी

बुरहानपुर जिले को महाराष्ट्र से सटा होने और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने मॉर्निंग वॉक पर भी पाबंदी लगाई है, लेकिन कई लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. बेवजह बाहर घूमते पाए जाने पर लोग पुलिस को कई तरह के तर्क देकर चकमा देने की कोशिश करते हैं.

शिवपुरी: पांच मोटरसाइकिल सवार से पुलिस ने की अपील

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने ऐसे लोगों को सजा देने का अनोखा तरीका इजात किया है. उन्होंने बेवजह घूमने वाले लोगों को सजा देने के दो विकल्प का प्रावधान रखा है, पहला- दिनभर के लिए अस्थाई जेल में घूमो और दूसरा- एक से दो घंटे के लिए पीटी और योगाभ्यास करो. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोग लोक लज्जा के कारण पीटी और योगाभ्यास करना पसंद कर रहे हैं. रोजाना सौ से अधिक लोग अनोखी सजा के तौर पर पीटी और योगाभ्यास कर रहे हैं, जिसके बाद दोबारा ऐसे नहीं करने की बात कहकर उन्हें छोड़ दिया जाता है. यह सजा जिले के नेपानगर, डोईफोड़िया और खकनार में भी दी जा रही हैं, बाकायदा पुलिस ड्रोन से इनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवा रही है.

बुरहानपुर। जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है. बेवजह घूमने वालों को पकड़कर पुलिस उन्हें पहले अस्थाई जेल में भरकर घंटो घुमा रही है. इसके बाद उन्हें नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में ले जाकर पीटी और योगाभ्यास करा रही है, ताकि लोग इससे सबक लेकर दोबारा बेवजह घर से बाहर न निकलें. इसके लिए पुलिस ने पीटी शिक्षक की नियुक्ति भी की है.

बेवजह घूमते हुए पाए गए, तो इस सजा के लिए हो जाएं तैयार

जिला प्रशासन ने मॉर्निंग वॉक पर भी लगाई पाबंदी

बुरहानपुर जिले को महाराष्ट्र से सटा होने और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने मॉर्निंग वॉक पर भी पाबंदी लगाई है, लेकिन कई लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. बेवजह बाहर घूमते पाए जाने पर लोग पुलिस को कई तरह के तर्क देकर चकमा देने की कोशिश करते हैं.

शिवपुरी: पांच मोटरसाइकिल सवार से पुलिस ने की अपील

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने ऐसे लोगों को सजा देने का अनोखा तरीका इजात किया है. उन्होंने बेवजह घूमने वाले लोगों को सजा देने के दो विकल्प का प्रावधान रखा है, पहला- दिनभर के लिए अस्थाई जेल में घूमो और दूसरा- एक से दो घंटे के लिए पीटी और योगाभ्यास करो. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोग लोक लज्जा के कारण पीटी और योगाभ्यास करना पसंद कर रहे हैं. रोजाना सौ से अधिक लोग अनोखी सजा के तौर पर पीटी और योगाभ्यास कर रहे हैं, जिसके बाद दोबारा ऐसे नहीं करने की बात कहकर उन्हें छोड़ दिया जाता है. यह सजा जिले के नेपानगर, डोईफोड़िया और खकनार में भी दी जा रही हैं, बाकायदा पुलिस ड्रोन से इनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.