बुरहानपुर। बुरहानपुर के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना संक्रमण का अधिक होने के चलते यहां से आने वाले लोगों का जिले में प्रवेश बंद कर दिया गया है. जिले की सीमाओं पर चौकियां बनाई गई हैं, जहां लोगों को रोका जा रहा है. इस दौरान अति आवश्यक होने पर ही स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.
महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जांच के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नई व्यवस्था बनाई है. महाराष्ट्र से जो भी लोग जिले में प्रवेश करेंगे, उनकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास रहेगी. जिसके बाद 6 दिन के बाद इन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा इन लोगों के परिवार वालों के सैंपल की भी जांच कराई जाएगी, ये निर्देश कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.