बुरहानपुर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है,वहीं बैतूल में हो रही बारिश के चलते और चंदौरा डैम के गेट खुलने से ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई है और नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जसके कारण निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. हालांकि डैम के गेट खुलने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन ने रात 12 बजे ही लोगों को सूचित कर दिया था.
ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन लोग नदी के किनारे बैठकर खतरों से खेल रहे हैं, कुछ लोग नदी पर बने बुरहानपुर-जैनाबाद नवनिर्मित बिना रेलिंग वाले पुलिया पर बैठकर हादसों को न्यौता दे रहे हैं, बावजूद इसके इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. जल स्तर बढ़ने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अब तक यहां होमगार्ड या किसी सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है, जिसके चलते लोग बेखौफ होकर पुलिया पर बैठकर जान जोखिम में डाल रहे हैं