बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 19 मई को होना है. लिहाजा लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने खंडवा लोकसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर सीएस प्रसाद बुरहानपुर के नेपानगर पहुंचे. नेपानगर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद एसडीओपी और तहसीलदार की सुरक्षा को लेकर उन्होंने बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि ऑब्जर्वर सीएस प्रासद दो दिवसीय दौरे पर नेपागर पहुंचे हैं. उन्होंने नेपानगर पुलिस थाने में एसडीओपी सखाराम सेंगर और नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर सहित पुलिस के अधिकारियों के साथ मतदान को लेकर बैठक ली. जिसमें मतदान केंद्रों पर लगने वाले सुरक्षा बल, शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने सम्बंधित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये.