बुरहानपुर। जिले में चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा टल चुका है. जबकि मौसम विभाग ने गुरूवार सुबह निसर्ग तूफान के टकराने का खतरा बताया था. जिसके बाद से लोग दहशत में थे. लेकिन इस खतरे के टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई थी.
दरअसल, बुरहानपुर में चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा टल चुका है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. जबकि गुरूवार को निसर्ग तूफान टकराने का अंदेशा जताया गया था. जिसके बाद से लोग दहशत में जी रहे थे. लेकिन निसर्ग तूफान का खतरा टलने की खबर मिलते ही लोगों ने राहत की सांस ली है.
मौसम विभाग ने 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई थी. गुरूवार को रुक-रुक कर बारिश हुई है. जिससे चलते जिले भर में ठंडक घुल गई. तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान मौसम खुशनुमा बना रहा. बता दें कि करीब 70 दिनों से ज्यादा लॉकडाउन से जिले के लोग अपने घरों में कैद थे. लेकिन जैसे ही मौसम बदला लोग खुद को रोक नहीं पाए और अपनी छतों पर पहुंचकर मौसम के सुंदर दृश्य को अपने मोबाइल पर कैद करने लगे.