ETV Bharat / state

नेपानगर एसडीएम ने किया बैंकों का दौरा, मैनेजरों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बुरहानपुर के नेपानगर में आज एसडीएम विशा माधवानी ने आम्बेडकर चोराहे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक का औचक निरीक्षण किया. दौरे के दौरान एसडीएम ने बैंक मैनेजरो को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य बिंदूओं पर जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

Nepanagar SDM of burhanpur distict visits banks and given necessary guidelines to managers
नेपानगर एसडीएम ने किया बैंकों का दौरा
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:15 AM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदी हो या फिर बैंकों से पैसों का लेनदेन सभी जगह लंबी-लंबी कतारे और भीड़ देखी जा रही है. जिसकी शिकायत मिलने पर आज नेपानगर एसडीएम ने आम्बेडकर चोराहे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक का औचक निरीक्षण किया. जिसमें शासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के नियमों की अंनदेखी करना देखा गया. एसडीएम ने तत्काल शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कहा है.

दरअसल, कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन 3.0 लागू किया गया है. वहीं बुरहानपुर में लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा ढील मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आकर बैंकों के पास भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम विशा माधवानी ने जाकर बैंकों का दौरा किया. साथ ही बैंक मैनजरों से चर्चा कर उन्हें जरुरी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 3 हजार 986 पहुंच गई है. वहीं बुरहानपुर में अब तक 60 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकि है.

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदी हो या फिर बैंकों से पैसों का लेनदेन सभी जगह लंबी-लंबी कतारे और भीड़ देखी जा रही है. जिसकी शिकायत मिलने पर आज नेपानगर एसडीएम ने आम्बेडकर चोराहे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक का औचक निरीक्षण किया. जिसमें शासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के नियमों की अंनदेखी करना देखा गया. एसडीएम ने तत्काल शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कहा है.

दरअसल, कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन 3.0 लागू किया गया है. वहीं बुरहानपुर में लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा ढील मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आकर बैंकों के पास भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम विशा माधवानी ने जाकर बैंकों का दौरा किया. साथ ही बैंक मैनजरों से चर्चा कर उन्हें जरुरी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 3 हजार 986 पहुंच गई है. वहीं बुरहानपुर में अब तक 60 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.