बुरहानपुर। नेपानगर के ग्राम अंबाड़ा में बीते दिन अवैध शराब की गाड़ी ग्रामीणों ने पकड़ी थी, जिसके बाद एसडीएम विशा वाधवानी ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त किया था. इस मामले की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और नेपानगर थाना प्रभारी पीके मुवेल के साथ ही पूरे स्टाफ को फटकार लगाई. एसपी ने पूरे स्टाफ को हिदायत देते हुए कहा, 'शहर में अवैध धंधो पर कार्रवाई करें, सूचनाओं को गंभीरता से लें, कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
नेपानगर में हो रहे अवैध कारोबार में कार्रवाई न करना और सूचना मिलने पर भी कार्रवाई न करने पर एसपी ने नेपानगर थाना प्रभारी पीके मुवेल का ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल, नेपानगर में अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही थी, खबर मिलने पर एसडीएम विशा माधवानी ने कार्रवाई की, नेपानगर थाने के स्टाफ ने कार्रवाई नहीं की और एक महिला अधिकारी के मामले में हस्तक्षेप करने के कारण एसपी भी नाराज हो गए.
नेपानगर टीआई पीके मुवेल का ट्रांसफर होने के बाद शाहपुर के टीआई जीतेंद्र सिंह यादव को नेपानगर का टीआई बना दिया गया है. शाहपुर में संजय पाठक को पदस्थ किया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी संजय पाठक शाहपुर टीआई रह चुके हैं, अब दोबारा इन्हें शाहपुर टीआई बनाया गया है.