बुरहानपुर । नेपानगर नगर पालिका द्वारा 24 वार्डो में करोड़ों रूपए की लागत से निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. नेपानगर के वार्ड क्रमांक 4 मातापुर बाजार एरिया में भी लंबे समय बाद रहवासियों को एक सीसी रोड की सौगात मिली. लेकिन वह भी ठेकेदार की लापरवाही के चलते पूरी होती हुई नजर नही आ रही है. दरअसल इस रोड का नपा अध्यक्ष राजेश चौहान ने दो सप्ताह पूर्व भूमि पूजन किया था और रोड का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अब ठेकेदार रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहा है.जिससें यहां के रहवासीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा रहा है.
ठेकेदार की लापरवाही
यह सड़क रेलवे गेट से लेकर जय अम्बे होटल तक बनाई जाएगी. ठेकेदार ने जल्द बाजी में करते हुए रोड का एक हिस्सा खोदकर रख दिया. अब इसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों को आवगमन करने में खासी दिक्कतें हो रही हैं. खासकर यहां के दुकानदारों को बहुत परेशानी हो रही है. क्योंकि रोड खुदा होने से उनके दुकान पर ग्राहक आने में कतरा रहे हैं, ठेकेदार रोड का निर्माण कार्य शुरू करने में लेटलतीफी कर रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिका इस रोड के निर्माण कार्य का ठेका सत्ताधारी नेताओं के करीबीयों को मिला है.
मेन रोड का किया जा रहा है निर्माण
आपको बता दें कि नेपानगर के मातापुर बाजार में मेन रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार ने रोड का निर्माण कार्य शुरू करते हुए रोड को खोद कर रख दी अब ठेकेदार रोड का काम शुरू नही कर रहा है. रोड का एक हिस्सा खुदा होने से लोग दूसरे साइड से आना जाना कर रहे हैं. इस रोड पर दिन भर वाहनों की आवाजाही बनी हुई रहती है. रेलवे गेट बंद होने पर वाहन निकालने में खासी परेशानी होती है. गेट बंद हो जाने पर ट्रॉफिक जाम हो जाता है. नेपानगर में लोगों को अपने वाहन निकालने में परेशानी हो रही है. ट्रॉफिक बढ़ने पर नेपानगर ट्राॅफिक व्यावस्था संभालने वाला भी कोई नही है, रोड खुदी होने से आए दिन रोड पर जाम की स्थिति बन रही है.