बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र इन दिनों जंगल कटाई को लेकर प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है. इस क्षेत्र की साईंखेड़ा की पानखेड़ा बीट, बाकडी और घाघरला में जंगल निरंतर कटाई का सिलसिला जारी है. जंगल काटने वालों का खौफ साफ दिखाई दे रहा है. खुलेआम अतिक्रमणकारी सागौन के जंगल काट रहे हैं.
MP Burhanpur वन विभाग की चौकी से बदमाशों ने लूटी 17 रायफल, पुलिस की दो टीमें तलाशी में जुटी
सागौन काटने वाले बेखौफ हैं : जंगल में सेंध लगाने वाले रोड किनारे से लगे सागौन के हरेभरे पेड़ो को धड़ल्ले से काटकर खेती की जमीन निकाल रहे हैं. अतिक्रमणकारी अभी तक वन विभाग की हजारों हेक्टेयर के सागौन के जंगल को तबाह कर चुके हैं. प्रशासन द्वारा कई बार इन अतिक्रमणकारियो पर कड़ी कार्रवाई की गई. अब जिला प्रशासन इनके पट्टे निरस्तीकरण की कार्रवाई कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन इनकी गतिविधियों पर लगाम नहीं कस पा रहा है.