बुरहानपुर। प्रदेश सरकार में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट शनिवार को बुरहापुर पहुंचे, वे यहां संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक शामिल हुए. उन्होंने अधिकारियों से जल संकट पर चर्चा की और शहर के सभी 48 वार्डों में ट्यूबवेल खनन के साथ पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने और अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में मंत्री सिलावट ने दिये निर्देश-
- मंत्री तुलसी सिलावट ने बैठक के दौरान जिले में पानी की समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की और निर्देश दिये.
- मंत्री ने 48 वार्डों को 5 जोन में बांटकर प्रत्येक जोन अधिकारी को अपने-अपने जोन के वार्डों में पानी की समीक्षा करने के निर्देश दिये.
- जल आपूर्ति के लिये सभी कुएं और बावड़ियों की साफ-सफाई और दुरुस्त किया जाये.
- पानी के टैंकरों पर पीने का पानी और अन्य उपयोग का पानी लिखवाया जाये.
- जल आपूर्ति के लिये यहां कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जहां फोन करने पर पानी की समस्या का निराकरण किया जायेगा.
- पशुओं के लिये भी अलग से पानी की व्यवस्था की गई है.