बुरहानपुर। शहर के लालबाग इलाके में स्थित एक दूध डेयरी संचालक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहल शुरू की है. जिसमें डेयरी संचालक दूध लेने के लिए घर से बर्तन लाने पर एक रुपये की छूट देगा.
डेयरी संचालक किमत मंगतानी ने बताया कि गांधी जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने के बाद उन्होंने इस अभियान में अपना योगदान देने का विचार बनाया. उन्होंने कहा कि वैसे भी पॉलीथिन में दूध देने पर उसकी कीमत देनी ही पड़ती थी. इससे अच्छा है कि उतना डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जाए. इससे ग्राहक भी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे और पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा.