बुरहानपुर। देशभर में केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया है, जिसके कारण प्रवासी मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
लॉकडाउन में पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से हजारों मजदूर पैदल चलकर बुरहानपुर पहुंच रहे हैं. जो देश के अन्य राज्यों से रोजगार के लिए गए थे.
वहीं सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है, इसलिए एआरटीओ सुरेंद्र सिंह गौतम ने पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोक लिया और उन्हें बस से अपने जिले पहुंचाने की बात कही.