बुरहानपुर। नौतपे के छटवें दिन शहर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, जिस कारण सड़कें भट्टी की तरह तप रही हैं सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं इस भीषण गर्मी में लोग अपने घरों में पंखे, कूलर, एसी की से राहत महसूस कर रहे हैं.
भीषण गर्मी का असर दिन के साथ-साथ रात में देखा जा रहा है. आलम यह है कि दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है, वहीं रात का तापमान 30 डिग्री हैं. तापमान बढ़ने से शहरवासियों को अब लू लगने का डर सताने लगा है, जिसके चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जरूरी कामकाजी लोग या छात्र-छात्राएं घरों से सिर पर रुमाल या मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं. नेपानगर में भी गर्मी से जनजीवन हलाकान हो गया है.