पन्ना: जरुआपुर निवासी किसान दिलीप मिस्त्री को शनिवार को एक बार फिर 7.44 कैरेट का हीरा मिला है. जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करवाया है. दिलीप और उनके चार पार्टनर्स को अभी तक निजी खेत में 16 हीरे मिल चुके हैं.
दिलीप मिस्त्री को मिला है 7.44 कैरेट का हीरा
पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने आज फिर एक नयाब हीरा उगला है जिसने किसान को लखपति बना दिया है. जरुआपुर निवासी किसान दिलीप मिस्त्री को आज तकरीबन 11 बजे 7.44 कैरेट का हीरा मिला है. जिसको उसने चार पार्टनर के साथ हीरा कार्यालय पन्ना जमा करवाया है. उसने कुछ दिन पूर्व अपने निजी खेत में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान खोदी थी. जिसको आज हीरा मिला है. जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
- पन्ना में जिन हीरों ने बनाया मालामाल, उनकी नीलामी शुरू, होगी पैसों की बारिश
- पन्ना में गरीब किसान की चमकी किस्मत, जानिए हीरा खदान लेने व नीलामी बिक्री की प्रक्रिया
किसान ने हीरों को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया है
दिलीप मिस्त्री ने कहा कि पूर्व में वह इसी खेत में हरी सब्जी उगाता था. फिर उसने इसी खेत में हीरा खोजने की सोची. हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर चार पार्टनरों के साथ खदान खोदी. उसके पार्टनरों में प्रकाश मजूमदार, दिलीप मिस्त्री, संतु यादव और भरत मजूमदार शामिल हैं. जिन्हें खेत की खदान में अलग-अलग समय में अब तक लगभग 16 नग हीरे पर मिल चुके हैं. जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया है. बताया कि तीन महीने में उन्हें दूसरी बार खेत में हीरा मिला है.
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि आज दिलीप मिस्त्री को 7.44 कैरेट का मेले किस्म का हीरा मिला है जिसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है. हीरे को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसकी अनुमानित कीमत वैल्यूएशन के बाद ही आंकी जाएगी. दिलीप मिस्त्री ने बताया कि हम इस वर्ष का दूसरा हीरा जमा कर रहे हैं. हीरे से मिले पैसों से और खदान खोदेंगे और खेती-बाड़ी में पैसा लगाएंगे.