भोपाल। राजधानी भोपाल की ईंटखेड़ी पुलिस ने चंदन की लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 19 किलो चंदन की लकड़ी और एक बाइक बरामद किया गया है. पुलिस ने लकड़ी को जब्त कर आरोपी को वन विभाग को वैधानिक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है.
थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र के अचारपुरा तिराहा ईटखेड़ी पर पुलिस की चेकिंग चल रही थी. इस दौरान आरोपी फिरोज खान 19 किलो चंदन की लकड़ी थैले में लेकर अपने दो साथियों के साथ बाइक पर जा रहा था. पुलिस को देखकर आरोपी के दोनों साथी नफीस बैलदार और शकील बैलदार बाइक से कूदकर भाग गए. बाइक और लकड़ी की कीमत 68 हजार रूपए है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर सिरोंज क्षेत्र के एक खेत की मेढ़ से दो चंदन के पेड़ आरी से काटकर कुल्हाड़ी से छीलकर टुकड़े करके एक थैले में रखकर ले जा रहा था.