ETV Bharat / state

बुरहानपुरः काम का ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं हम्माल, किसानों में नाराजगी - मंडी

बुरहानपुर की रेणुका कृषि मंडी में हम्माल किसानों से छनाई की दर से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, जिससे किसान खासे नाराज हैं. वहीं प्रबंधकों ने किसानों के आरोपों को निराधार बताया है.

बुरहानपुर में किसान हुए नाराज
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 2:32 PM IST

बुरहानपुर। रेणुका कृषि उपज मंडी में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम्माल उनसे छनाई के लिए ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, जिससे किसान खासे नाराज हैं. किसानों का कहना है कि हम्माल छनाई के लिए मनचाही रकम ले रहे हैं.

बुरहानपुर में किसान हुए नाराज

किसानों से प्रति क्विंटल 25 रूपए छनाई के लिए जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि पहले 10 रुपये लिए जाते थे, लेकिन अब हम्माल मनमानी करते हुए उनसे ज्यादा रकम वसूल रहे हैं. किसानों को अपनी उपज बेचने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं समिति प्रबंधक ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं. उच्च अधिकारियों से बात करके दर चार्ट लगाया जाएगा, जिससे किसानों को असुविधा नहीं होगी.

बुरहानपुर। रेणुका कृषि उपज मंडी में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम्माल उनसे छनाई के लिए ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, जिससे किसान खासे नाराज हैं. किसानों का कहना है कि हम्माल छनाई के लिए मनचाही रकम ले रहे हैं.

बुरहानपुर में किसान हुए नाराज

किसानों से प्रति क्विंटल 25 रूपए छनाई के लिए जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि पहले 10 रुपये लिए जाते थे, लेकिन अब हम्माल मनमानी करते हुए उनसे ज्यादा रकम वसूल रहे हैं. किसानों को अपनी उपज बेचने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं समिति प्रबंधक ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं. उच्च अधिकारियों से बात करके दर चार्ट लगाया जाएगा, जिससे किसानों को असुविधा नहीं होगी.

Intro:बुरहानपुर जिले के रेणुका कृषि उपज मंडी में तुवर और चने की की खरीदी की जा रही है, जहां हम्माल और अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है, जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं किसानों ने आरोप लगाया कि यहां उनके अनाज खाली कराने का और छन्नी लगाने का ज्यादा दाम लिया जा रहा है, जिससे किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है, साथ ही किसानों ने कहा कि वर्तमान में ज्यादा उपज होने के बाद भी उनसे केवल 25 क्विंटल उपज लाने के लिए कहा जा रहा है, उनके यहां ज्यादा मात्रा में उपज हुई है, बावजूद इसके केवल 25 क्विंटल खरीदने से किसानों को अपनी उपज दोबारा मंडी लाना पड़ेगा जिससे किसानों का खर्च भी बढ़ जाएगा किसानों ने बताया कि यदि उक्त खरीदी के एक साथ की जाती है तो उन्हें दोबारा मेहनत और पैसा खर्च नही करना पड़ेगा, इस बात को लेकर किसानों में खासा आक्रोश देखा गया किसान मंडी में अपनी उपज को लेकर घंटे खड़ा रहता है, लेकिन यहां समिति के लोग नदारद रहते हैं जिससे किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि किसान दूरदराज गांव से कृषि मंडी में पहुंचते हैं।


Body:बुरहानपुर में किसानों को चना और तूवर बिक्री के दौरान समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है, चना और तुवर खरीदी करने वाली समितियों के लोगो के नदारद होने के चलते किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए यहां घंटों इंतजार के साथ ही मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है, बता दें कि रेणुका कृषि उपज मंडी में किसानों से 25 रुपये प्रति क्विंटल छनाई और अनाज खाली कराने की दर 125 से 200 रुपये तक वसूली जा रही हैं, जिससे किसान खासे परेशान है, वहीं प्रगतिशील किसान संगठन ने भी मंडी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की है।


Conclusion:वहीं शाहपुर समिति प्रबंधक कन्हैया महाजन ने कहा कि दरें मंडी द्वारा तय किए गए हैं, जो वसूले जा रहे हैं, तो वहीं सिरपुर समिति प्रबंधक पंकज पाटिल ने बताया कि ₹25 प्रति क्विंटल छनाई और अधिक किराया वसूलने के आरोप निराधार है, उच्च अधिकारियों से बात कर दर चार्ट लगाया जाएगा जिससे किसानों को असुविधा नहीं होगी।

बाईट 01:- किसान।
बाईट 02:- अशोक अग्रवाल, किसान।
बाईट 03:- नगीनदास पाटिल, किसान।
बाईट 04:- कन्हैया महाजन, समिति प्रबंधक शाहपुर।
बाईट 05:- पंकज पाटिल, समिति प्रबंधक सिरपुर।
बाईट 06:- शिवकुमार कुशवाह, किसान नेता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.