बुरहानपुर। जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान 100 से ज्यादा यात्री शहर में बिना जांच के प्रवेश कर गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां यात्रियों की जांच करने के बाद यात्रियों को रवाना कर दिया गया.
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई नहीं दे रहा है. यही कारण है कि बाहर से आये यात्रियों की जांच के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात नहीं है. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया.
वहीं सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि ट्रेनों, बसों के मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद से आए यात्रियों के जांच की जा रही है. वहीं अस्पताल के कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. साथ ही मेडिकल इमरजेंसी में सभी को सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं.