बुरहानपुर। जिले में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि शहर के होटलों से लेकर ढाबों तक खुलेआम अवैध शराब परोसी जा रही है. वहीं आबकारी विभाग सुस्त है. बता दें कि आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते होटलों और ढाबों पर अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सख्त कार्रवाई की बात कही है.
यह है मामला -
- बुरहानपुर जिले में सड़क किनारे स्थित होटलों और ढाबों पर जमकर अवैध शराब परोसी जा रही है.
- आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
- शाम ढलते ही होटलों और ढाबों पर अवैध शराब के जाम छलकने लगते हैं.
- आबकारी विभाग इन पर नकेल कसने के बजाए होटलों और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई करने से बच रहा है.
- विभाग अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करने में नाकाम नजर आ रहा है.
- पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऐसे होटल और ढाबा संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.