बुरहानपुर। जिले में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद लगातार संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा होना शुरू हो गया है. जिसके चलते इंदौर आईजी विवेक शर्मा बुरहानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया. इस दौरान दाउदपुरा, मोमिनपुरा, शनवारा, जय स्तंम्भ सहित नगर का भ्रमण किया. जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारियों से समीक्षा की.
मीडिया से चर्चा के दौरान आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जो कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. उसमें CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कंटेनमेंट एरिया के भीतर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपल एकत्रित करने के निर्देश भी दिए गए.
IG ने कंटेनमेंट एरिया का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए CCTV लगाने के निर्देश - corona virus
इंदौर आईजी विवेक शर्मा बुरहानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया.
बुरहानपुर। जिले में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद लगातार संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा होना शुरू हो गया है. जिसके चलते इंदौर आईजी विवेक शर्मा बुरहानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया. इस दौरान दाउदपुरा, मोमिनपुरा, शनवारा, जय स्तंम्भ सहित नगर का भ्रमण किया. जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारियों से समीक्षा की.
मीडिया से चर्चा के दौरान आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जो कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. उसमें CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कंटेनमेंट एरिया के भीतर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपल एकत्रित करने के निर्देश भी दिए गए.