ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, आइसोलेशन वार्ड तैयार - Isolation ward

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बुरहानपुर जिला अस्पताल में एक अलग आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जहां डॉक्टर, नर्स और जरूरी स्टॉफ की तैनाती की गई है.

Health department alert regarding corona virus
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 1:02 PM IST

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से उपजे खतरे के बीच लोगों से शहर छोड़कर न जाने की अपील की है, क्योंकि भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलें. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बुरहानपुर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जहां डॉक्टर, नर्स और जरूरी स्टॉफ की तैनाती की गई है, जो हमेशा तत्पर रहते हैं. इसके साथ ही संक्रमण से रोकथाम के कदम उठाए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर बुरहानपुर में सार्वजनिक स्थानों पर धारा 144 लागू है. इसके अलावा विदेशों से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने उनके घरों में आइसोलेट किया है. जिसकी सतत निगरानी की जा रही है, डॉक्टरों ने लोगों को बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके साथ सर्दी, खासी और बुखार के मरीजों की जांच प्राथमिकता से की जा रही है.

सिविल सर्जन डॉ.शकील अहमद खान ने कहा कि अब तक 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई है, हालांकि अभी कोई मरीज नहीं पाया है, लेकिन ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से ना जाए, हाथ मिलाने से बचे, साबुन से हाथ धोए, सैनीटाइजर और मास्क का उपयोग करें, खांसते और छींकते समय मुंह पर कपड़ा लगाए.

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय शासन द्वारा दिया गया है. वहीं भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा विदेशी पर्यटकों को होटलों अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रवेश प्रतिबंधित है. तो वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए 30 मार्च तक समय-सीमा की बैठक स्थगित की है. इसके अलावा जनसुनवाई भी स्थगित कर दी गई है. गौरतलब है कि संक्रमण से बचाव के क्रम में पीएम मोदी ने रविवार को स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाने की देशवासियों से अपील की है.

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से उपजे खतरे के बीच लोगों से शहर छोड़कर न जाने की अपील की है, क्योंकि भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलें. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बुरहानपुर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जहां डॉक्टर, नर्स और जरूरी स्टॉफ की तैनाती की गई है, जो हमेशा तत्पर रहते हैं. इसके साथ ही संक्रमण से रोकथाम के कदम उठाए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर बुरहानपुर में सार्वजनिक स्थानों पर धारा 144 लागू है. इसके अलावा विदेशों से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने उनके घरों में आइसोलेट किया है. जिसकी सतत निगरानी की जा रही है, डॉक्टरों ने लोगों को बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके साथ सर्दी, खासी और बुखार के मरीजों की जांच प्राथमिकता से की जा रही है.

सिविल सर्जन डॉ.शकील अहमद खान ने कहा कि अब तक 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई है, हालांकि अभी कोई मरीज नहीं पाया है, लेकिन ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से ना जाए, हाथ मिलाने से बचे, साबुन से हाथ धोए, सैनीटाइजर और मास्क का उपयोग करें, खांसते और छींकते समय मुंह पर कपड़ा लगाए.

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय शासन द्वारा दिया गया है. वहीं भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा विदेशी पर्यटकों को होटलों अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रवेश प्रतिबंधित है. तो वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए 30 मार्च तक समय-सीमा की बैठक स्थगित की है. इसके अलावा जनसुनवाई भी स्थगित कर दी गई है. गौरतलब है कि संक्रमण से बचाव के क्रम में पीएम मोदी ने रविवार को स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाने की देशवासियों से अपील की है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.