बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के पास कार में नकली गुटखा पाउच का परिवहन करते 3 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनके पास से गुटखा पाउच का जखीरा बरामद किया गया है.
दरअसल, यह गुटखा पाउच महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था, लेकिन महाराष्ट्र जाने से पहले ही दो आरोपियों सहित गोदाम मालिक को धर दबोचा गया, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है.
महाराष्ट्र के जामनेर निवासी संदीप सोनोने और नारायण पवार मालिक आशीष गुरदानी के गोदाम से ऑल्टो कार में नकली गुटखा पाउच ले जा रहे थे, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, जिन पर कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि नकली गुटखा पाउच ले जाते समय आरोपियों को पकड़ा गया.