बुरहानपुर। अजाक थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ टॉप-10 थानों में चयनित किया गया है,अजाक थाना देश में तीसरे स्थान पर रहा. बीते दिनों 6 दिसंबर को पुणे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने थाना प्रभारी किशोर कुमार अग्रवाल को शॉल, श्री फल और ट्रॉफी से सम्मानित किया था. जिले को मिली इस बड़ी उपलब्धि के बाद बीजेपी की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थाना प्रभारी किशोर कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया.
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी प्रदेशों के थानों का गोपनीय सर्वे कराया था, जिसमें अजाक थाने ने तीसरा स्थान हासिल किया है. कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधि थाना प्रभारी और स्टॉफ को बधाई और सम्मानित करने के लिए पहुंच रहे हैं.
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर के 1 लाख 49 हजार थानों में से पहले 10 हजार थानों को चुना. इसके बाद 10 हजार थानों में से 100 थाने चुने गए, जिसमें अजाक थाने को तीसरा स्थान मिला है.