बुरहानपुर। नगर निगम कार्यालय में अफसर कर्मचारियों की मनमानी जोरों से चल रही है, जिसके चलते कार्यालयों में ड्यूटी के दौरान अफसर, कर्मचारी अपने केबिन में नहीं बैठते, इस कारण लोगों के जरूरी काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं, अफसर, कर्मचारियों के कार्यालय में नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है.
नगर निगम में हर दिन अपने काम करवाने के लिए सैकड़ों लोग आते हैं, इसके लिए हितग्राहियों को संबंधित विभाग में जाने पर अफसर या कर्मचारी के नहीं मिलने पर बिना काम पूरा हुए लौटना पड़ रहा है. इस दौरान नगर निगम पहुंचे लोगों ने बताया, हम अपने काम करवाने के लिए नगर निगम आते हैं, लेकिन कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद इसके अफसर, कर्मचारी कार्यालय में नहीं मिलने के कारण हमारे काम पूरे नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते हम अपनी समस्या किसी अधिकारियों को समस्याओं को बता नहीं पा रहे हैं.
बता दें कि सबसे ज्यादा समस्या लेकर आने वाले हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित लोगों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा मकान की अनुमति, गंदगी, अतिक्रमण, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं की शिकायत लेकर लोग यहां आते हैं. इन सभी विभागों के अफसर लापरवाही बरत रहे हैं. इस ओर उच्च अफसरों का भी ध्यान नहीं है. लोग कहते हैं, हम अपनी परेशानी किसे बताएं.