ETV Bharat / state

विजयवर्गीय के फटीचर वाले बयान पर EC का संज्ञान, भोपाल से होगी कार्रवाई

28 अक्टूबर को नेपानगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जब कैलाश विजयवर्गीय जनता को संबोधित कर रहे थे. तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ''फटीचर कांग्रेसी जो कभी पंचर सायकिल पर घूमते थे, आज बोलेरो में घूमने लगे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.''

Cognizance of the statement of Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर संज्ञान
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:21 PM IST

बुरहानपुर। चुनावी समर में नेताओं के संबोधन के दौरान आये दिन अजीबों-गरीब बयान सामने आते रहते हैं, कभी-कभार तो नेताओं के बयान इतने अमर्यादित और कटु आते होते हैं कि कई बार चुनाव आयोग को खुद संज्ञान या संबधित व्यक्ति को नोटिस भेजकर जवाब मांगना पड़ता है. ऐसा ही एक बयान इस समय सुर्खियां छाया हुआ है, जिसमें बुरहानपुर के नेपानगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आम सभा को संबोधित करने पहुंचे. मामला 28 अक्टूबर का है, जब कैलाश विजयवर्गीय जनता को संबोधित कर रहे थे. तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, ''फटीचर कांग्रेसी' जो कभी पंचर सायकिल पर घूमते थे, आज बोलेरो में घूमने लगे हैं.'' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.

'फटीचर कांग्रेस' वाले बयान पर चुनाव आयोग का संज्ञान

बयान के बाद कांग्रेस ने थी शिकायत

दरअसल, कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, इस शिकायत के आधार पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह से प्रतिवेदन मांगा था. कलेक्टर ने वीडियो निगरानी दल के द्वारा की गई रिकॉर्डिंग देखने के बाद शिकायत को सही पाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को अपना प्रतिवेदन भेज दिया है. कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि इस मामले में अब कोई भी कार्रवाई भोपाल स्तर से ही होगी.

कैलाश विजयवर्गीय का 'फटीचर कांग्रेसी' बयान

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मनोज टॉकीज परिसर में सभा का आयोजन किया गया था. अपने चुनावी भाषण के दौरान विजयवर्गीय ने कहा, ''कल तक पंचर साइकिल में घूमने वाले 'फटीचर कांग्रेसी' आज बोलेरो में घूमने लगे हैं.'' उनका यह बयान मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसे लेकर ही कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर संज्ञान लिया गया है. वहीं अब तक चुनाव आयोग इमरती देवी सहित कई नेताओं को नोटिस और मामले में संज्ञान ले चुका है.

इमरती देवी के प्रचार पर रोक

चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार पर एक दिन की रोक लगा दी है. इमरती देवी एक नवंबर को सार्वजनिक सभाएं, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार नहीं कर पाएंगी. ये कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में की गई है.

  • क्यों भेजा नोटिस

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इमरती देवी के आपत्तिजनक बयानों को लेकर शिकायत की थी. जिसमें इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार पर भी इमरती देवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद आयोग कार्रवाई करते हुए एक दिन के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी.

आचार्य प्रमोद कृष्णम को चुनाव आयोग का नोटिस

मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को नोटिस जारी किया है. 27 अक्टूबर को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मध्य प्रदेश की जौरा विधानसभा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था.

  • क्यों भेजा नोटिस

27 अक्टूबर को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मध्य प्रदेश की जौरा विधानसभा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था. जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने उन्हें नोटिस भेजकर जबाव मांगा है.

बिसासूलाल को नोटिस

उपचुनाव में अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह विवादों में घिर गए थे. जिसके बाद मामले में चुनाव आयोग ने बिसाहूलाल को नोटिस जारी कर कांग्रेस नेता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा था.

  • क्यों भेजा नोटिस

अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह विवादों में घिर गए थे और चुनाव आयोग ने बिसाहूलाल को नोटिस भेजकर मामले में स्पष्टीकरण मांगा था.

महिला आयोग ने भी मांगा था जबाव

महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ राज्य महिला आयोग को लिखित शिकायत मिली था. इंदौर से विवेक खंडेलवाल ने महिला आयोग में मेल कर शिकायत दर्ज कराई है. जिसकी शिकायत पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया था और बिसाहू लाल को नोटिस भेजकर अभद्र टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा था.

कमलनाथ के अमर्यादित बयान के बाद महिला आयोग ने लिखा था पत्र

महिला आयोग ने इमरती देवी पर टिप्पणी को कमलनाथ को लेकर जरूरी कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था. इससे पहले, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि आयोग कमलनाथ को नोटिस भेज रहा है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिख रहा था.

  • क्यों भेजा नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर की डबरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कमलनाथ ने इमरती देवी को 'आइटम' शब्द से संबोधित किया था. जिसके बाद पूरे राजनैतिक गलियारे में इस बयान को लेकर काफी हंगमा हुआ था.

बुरहानपुर। चुनावी समर में नेताओं के संबोधन के दौरान आये दिन अजीबों-गरीब बयान सामने आते रहते हैं, कभी-कभार तो नेताओं के बयान इतने अमर्यादित और कटु आते होते हैं कि कई बार चुनाव आयोग को खुद संज्ञान या संबधित व्यक्ति को नोटिस भेजकर जवाब मांगना पड़ता है. ऐसा ही एक बयान इस समय सुर्खियां छाया हुआ है, जिसमें बुरहानपुर के नेपानगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आम सभा को संबोधित करने पहुंचे. मामला 28 अक्टूबर का है, जब कैलाश विजयवर्गीय जनता को संबोधित कर रहे थे. तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, ''फटीचर कांग्रेसी' जो कभी पंचर सायकिल पर घूमते थे, आज बोलेरो में घूमने लगे हैं.'' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.

'फटीचर कांग्रेस' वाले बयान पर चुनाव आयोग का संज्ञान

बयान के बाद कांग्रेस ने थी शिकायत

दरअसल, कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, इस शिकायत के आधार पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह से प्रतिवेदन मांगा था. कलेक्टर ने वीडियो निगरानी दल के द्वारा की गई रिकॉर्डिंग देखने के बाद शिकायत को सही पाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को अपना प्रतिवेदन भेज दिया है. कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि इस मामले में अब कोई भी कार्रवाई भोपाल स्तर से ही होगी.

कैलाश विजयवर्गीय का 'फटीचर कांग्रेसी' बयान

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मनोज टॉकीज परिसर में सभा का आयोजन किया गया था. अपने चुनावी भाषण के दौरान विजयवर्गीय ने कहा, ''कल तक पंचर साइकिल में घूमने वाले 'फटीचर कांग्रेसी' आज बोलेरो में घूमने लगे हैं.'' उनका यह बयान मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसे लेकर ही कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर संज्ञान लिया गया है. वहीं अब तक चुनाव आयोग इमरती देवी सहित कई नेताओं को नोटिस और मामले में संज्ञान ले चुका है.

इमरती देवी के प्रचार पर रोक

चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार पर एक दिन की रोक लगा दी है. इमरती देवी एक नवंबर को सार्वजनिक सभाएं, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार नहीं कर पाएंगी. ये कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में की गई है.

  • क्यों भेजा नोटिस

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इमरती देवी के आपत्तिजनक बयानों को लेकर शिकायत की थी. जिसमें इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार पर भी इमरती देवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद आयोग कार्रवाई करते हुए एक दिन के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी.

आचार्य प्रमोद कृष्णम को चुनाव आयोग का नोटिस

मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को नोटिस जारी किया है. 27 अक्टूबर को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मध्य प्रदेश की जौरा विधानसभा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था.

  • क्यों भेजा नोटिस

27 अक्टूबर को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मध्य प्रदेश की जौरा विधानसभा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था. जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने उन्हें नोटिस भेजकर जबाव मांगा है.

बिसासूलाल को नोटिस

उपचुनाव में अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह विवादों में घिर गए थे. जिसके बाद मामले में चुनाव आयोग ने बिसाहूलाल को नोटिस जारी कर कांग्रेस नेता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा था.

  • क्यों भेजा नोटिस

अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह विवादों में घिर गए थे और चुनाव आयोग ने बिसाहूलाल को नोटिस भेजकर मामले में स्पष्टीकरण मांगा था.

महिला आयोग ने भी मांगा था जबाव

महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ राज्य महिला आयोग को लिखित शिकायत मिली था. इंदौर से विवेक खंडेलवाल ने महिला आयोग में मेल कर शिकायत दर्ज कराई है. जिसकी शिकायत पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया था और बिसाहू लाल को नोटिस भेजकर अभद्र टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा था.

कमलनाथ के अमर्यादित बयान के बाद महिला आयोग ने लिखा था पत्र

महिला आयोग ने इमरती देवी पर टिप्पणी को कमलनाथ को लेकर जरूरी कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था. इससे पहले, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि आयोग कमलनाथ को नोटिस भेज रहा है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिख रहा था.

  • क्यों भेजा नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर की डबरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कमलनाथ ने इमरती देवी को 'आइटम' शब्द से संबोधित किया था. जिसके बाद पूरे राजनैतिक गलियारे में इस बयान को लेकर काफी हंगमा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.