ETV Bharat / state

आरक्षक की मौत के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ की मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - बुरहानपुर

बीती देर रात निजी अस्पताल में आरक्षक जितेंद्र नरवरे की मौत के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

हॉस्पिटल स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 8:57 PM IST

बुरहानपुर। बीती देर रात एक निजी अस्पताल में आरक्षक की मौत के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. जिसके खिलाफ डॉक्टर सड़क पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि शाम 5 बजे तक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती है, तो शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

हॉस्पिटल स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, बीती देर रात निजी अस्पताल में आरक्षक जितेंद्र नरवरे को लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. वहीं पुलिस की सारी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

डॉक्टरों का कहना है कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उन्हें सुरक्षा कौन देगा. पुलिस विभाग ने ही उन्हें अस्पतालों में प्रोटेक्शन एक्ट के बैनर लगाने के निर्देश दिए थे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने ही उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि आरोपी पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगते हैं, तो वे हड़ताल नहीं करेंगे.

डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसपी, कलेक्टर से दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शाम 5 बजे तक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती है, तो शनिवार को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप हो जाएंगी. एसपी अजय सिंह ने कहा कि 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा, साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बुरहानपुर। बीती देर रात एक निजी अस्पताल में आरक्षक की मौत के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. जिसके खिलाफ डॉक्टर सड़क पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि शाम 5 बजे तक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती है, तो शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

हॉस्पिटल स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, बीती देर रात निजी अस्पताल में आरक्षक जितेंद्र नरवरे को लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट कर दी. वहीं पुलिस की सारी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

डॉक्टरों का कहना है कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उन्हें सुरक्षा कौन देगा. पुलिस विभाग ने ही उन्हें अस्पतालों में प्रोटेक्शन एक्ट के बैनर लगाने के निर्देश दिए थे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने ही उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि आरोपी पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगते हैं, तो वे हड़ताल नहीं करेंगे.

डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसपी, कलेक्टर से दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शाम 5 बजे तक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती है, तो शनिवार को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप हो जाएंगी. एसपी अजय सिंह ने कहा कि 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा, साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Intro:बुरहानपुर की सड़कों पर उतरे और नारेबाजी लगाने वाले यह कोई साधारण लोग नहीं बल्कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर है, दरअसल बीती देर रात निजी अस्पताल में आरक्षक जितेंद्र नरवरे लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे थे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों से मारपीट की, पुलिस की सारी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसी को लेकर निजी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य, मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य सहित आयुष डॉक्टर और एमआर एसोसिएशन के सदस्यों ने आज प्रोटक्शन मांगने के लिए हड़ताल कर सड़कों पर उतरे हैं, उन्होंने कलेक्टर राजेश कुमार कौल को ज्ञापन सौंपा है, एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि शाम 5 बजे तक न्याय नहीं मिला तो शनिवार को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप हो जाएंगी।


Body:बुरहानपुर जिले के डॉक्टर्स अब अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, दरअसल बीती देर रात निजी अस्पताल के कुछ कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी, डॉक्टरों का कहना है कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो हमें सुरक्षा कौन देगा..? हम कैसे स्वास्थ्य सेवाएं दे पाएंगे, जबकि पुलिस विभाग नहीं उन्हें अस्पतालों में प्रोटेक्शन एक्ट के बैनर लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने ही उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया जिससे डॉक्टर डरे, सहमे हैं, अब डॉक्टर सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसपी, कलेक्टर से दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग कर रहा है ,उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शाम 5 बजे तक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्यवाही नहीं होती है, तो कल मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के डॉक्टर उनके साथ हड़ताल पर रहेंगे।


Conclusion:जब इस संबंध में एसपी अजय सिंह से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं, और इस मामले को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा, साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.