बुरहानपुर। लॉकडाउन में ढ़ील के साथ ही शहर के कुछ मंदिर पूजा-अर्चना के लिए खुलने लगे हैं. लेकिन मंदिरों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश मंदिर में न हो सके. यानी मंदिर में भक्त नहीं आ सकते हैं. बुरहानपुर के सिलमपुरा स्थित स्वामी नारायण मंदिर के पुजारियों ने भक्तों को भगवान के दर्शन के लिए सोशल प्लटफॉर्म का सहारा लिया है.
मंदिर के पुजारियों ने भक्तों को घर बैठे ही फेसबुक लाइव पेज के माध्यम से भगवान के केसरिया स्नान और आरती के दर्शन कराए. भगवान को स्नान के साथ केसर से स्नान कराया गया. उसके बाद पुजारियों ने कोरोना को भारत से भगाने के लिए भगवान से प्रार्थना की.
भगवान का केसरिया से स्नान
मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान का केसरिया से स्नान किया. उसके साथ ही भगवान की आरती उतारी गई. इस दौरान भक्तों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से धार्मिक लाभ लिया.
बता दें कि बुरहानपुर में जिला प्रशासन ने 8 जून से धार्मिक स्थानों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं. लेकिन श्री स्वामीनारायण मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए मंदिर 16 जून के बाद खोला जाएगा, वहीं जिला प्रशासन के नियमों का भी पालन करते हुए भक्तों को फेसबुक लाइव के माध्यम से दर्शन लाभ कराए जा रहे हैं.