बुरहानपुर। नेपा लिमिटेड कागज के कारखाने में हो रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव एवं रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन सुशांत प्रिया, संयुक्त सचिव सुकृति लिखी सहित भेल सहारनपुर के अफसर नेपानगर पहुंचे.
केंद्र सरकार द्वारा नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण के लिए दिए गए करीब 470 करोड़ के नवीनीकरण प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाना है, लेकिन अब तक निर्माण एजेंसी द्वारा 50% तक भी काम पूरा नहीं किया जा सका. जिस पर रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन शशांत प्रिया ने नाराजगी जताई है.
नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण का काम पेप्सल एवं टाटा कंपनी को दिया गया है, लेकिन मिल प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली और संबंधित कंपनियों की मनमानी के चलते प्रोजेक्ट का काम 50% तक भी पूरा नहीं हो सका है, जिसके चलते प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत से अधिक राशि खर्च हो सकती है.