ETV Bharat / state

नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण में हो रही देरी, चेयरमैन शशांत प्रिया ने जताई नाराजगी - पेप्सल

नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण के लिए दिए गए करीब 470 करोड़ के नवीनीकरण प्रोजेक्ट के काम में हो रही देरी के चलते रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन शशांत प्रिया ने नाराजगी जताई है.

नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण में हो रही देरी
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 4:05 PM IST

बुरहानपुर। नेपा लिमिटेड कागज के कारखाने में हो रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव एवं रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन सुशांत प्रिया, संयुक्त सचिव सुकृति लिखी सहित भेल सहारनपुर के अफसर नेपानगर पहुंचे.

नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण में हो रही देरी


केंद्र सरकार द्वारा नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण के लिए दिए गए करीब 470 करोड़ के नवीनीकरण प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाना है, लेकिन अब तक निर्माण एजेंसी द्वारा 50% तक भी काम पूरा नहीं किया जा सका. जिस पर रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन शशांत प्रिया ने नाराजगी जताई है.


नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण का काम पेप्सल एवं टाटा कंपनी को दिया गया है, लेकिन मिल प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली और संबंधित कंपनियों की मनमानी के चलते प्रोजेक्ट का काम 50% तक भी पूरा नहीं हो सका है, जिसके चलते प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत से अधिक राशि खर्च हो सकती है.

बुरहानपुर। नेपा लिमिटेड कागज के कारखाने में हो रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव एवं रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन सुशांत प्रिया, संयुक्त सचिव सुकृति लिखी सहित भेल सहारनपुर के अफसर नेपानगर पहुंचे.

नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण में हो रही देरी


केंद्र सरकार द्वारा नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण के लिए दिए गए करीब 470 करोड़ के नवीनीकरण प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाना है, लेकिन अब तक निर्माण एजेंसी द्वारा 50% तक भी काम पूरा नहीं किया जा सका. जिस पर रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन शशांत प्रिया ने नाराजगी जताई है.


नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण का काम पेप्सल एवं टाटा कंपनी को दिया गया है, लेकिन मिल प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली और संबंधित कंपनियों की मनमानी के चलते प्रोजेक्ट का काम 50% तक भी पूरा नहीं हो सका है, जिसके चलते प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत से अधिक राशि खर्च हो सकती है.

Intro:
शुक्रवार को नेपानगर में बनी नेपा लिमिटेड कागज के कारखाने में हो रहे नवीनीकरण कार्य को देखने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव एवं रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन सुशांत प्रिया, संयुक्त सचिव सुकृति लिखी सहित भेल सहारनपुर के अफसर नेपानगर पहुंचे ,जिन्होंने नेपानगर पहुंचकर नेपा मिल के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया ।Body:केंद्र सरकार द्वारा नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण के लिए दिए गए करीब 470 करोड़ के नवीनीकरण प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाना है लेकिन अब तक निर्माण एजेंसी द्वारा 50% तक भी काम पूरा नहीं किया जा सका जिस पर रिवाइवल कमेटी के चेयरमैन शशांत प्रिया ने नाराजगी जताई। नेपा लिमिटेड के नवीनीकरण का काम पेप्सल एवं टाटा कंपनी को दिया गया है लेकिन मिल प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली और संबंधित कंपनियों की मनमानी के चलते प्रोजेक्ट का काम 50% तक भी पूरा नहीं हो सका है जिसके चलते प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत से अधिक राशि खचँ हो सकती है जिस पर चेयरमैन ने काफी नाराजगी जताई। भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव ने नेपा लिमिटेड के सीएमडी से केवल एक मशीन के नवीनीकरण कार्य के फोकस करने पर जोर दिया।

Conclusion:बाईट 01 - शशांक प्रिया,चेयरमेन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.