बुरहानपुर। जिले के 48 वार्डों में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल आवर्धन और अमृत योजना के तहत ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है. यहां वार्डों में ठेकेदार द्वारा सड़कें तो खोद दी गई हैं, लेकिन उसे समय पर दुरुस्त नहीं किया जा रहा है, जिससे चालक कई बार चोटिल भी हो चुके हैं. अब ठेकेदार की मनमानी से तंग आकर निगम आयुक्त भगवान दास भूमरकर ने शासन से पत्राचार कर ठेकेदार को जल्द निर्देशित करने की मांग की है, ताकि सड़कें समय रहते दुरुस्त की जा सकें.
बता दें कि नगर वासियों के लिए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर 131 करोड़ रुपए की लागत से अमृत योजना के तहत काम किया जा रहा है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है.
पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जगह-जगह खुदाई कर दी गई है, जहां पाइप लाइन डालने के बाद भी सड़क दुरुस्त नहीं हो पाई हैं, जिसके चलते लोगों को धूल-मिट्टी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके नगर निगम ठेकेदार से गंभीरता से काम नहीं करवा रही है. निगमायुक्त केवल शासन से पत्राचार करने की बात कह रहे हैं.