बुरहानपुर। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालीं पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर 41 दिन बार अपने विधानसभा क्षेत्र लौटी हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने गृह क्षेत्र खकनार और नेपानगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. खकनार में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद नेपानगर स्थित नेपा आडिटोरियम हॉल के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर के काफिले को काले झंडे दिखाते हुए जमकर विरोध किया.
सुमित्रा कास्डेकर कांग्रेस छोडने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आई हुई थीं, जिसका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ‘सुमित्रा तुम गदार हो’ के नारे लगाकर काले झंडे दिखाए गए. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में तूतू-मैंमैं हो गई, जिसे शांत करवाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.
नेपानगर में आयोजित कार्यक्रम में सुमित्रादेवी कास्डेकर के साथ सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व बीजेपी विधायक मंजू दादु और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस शामिल हुईं. नेपानगर विधानसभा सीट से आगामी उपचुनाव में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सुमित्रा कास्डेकर के नाम की घोषणा करने पहुंचे थे.