बुरहानपुर। हमीदपुरा में जमीन मालिकों ने प्लॉट खरीददारों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जमीन मालिक ने लोगों के प्लॉटों को 2 से 3 लोगों को बेच दिया है.
हमीदपुरा में कृषि भूमि खसरा नंबर 6/1 रकबा 3.68 एकड़ सलीम कॉलोनी निवासी रूपचंद दिलावरे की है, करीब 50 से अधिक पीड़ित गणपति नाका थाना पहुंचे और जमीन मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवेचना करने की बात कही है.
शिकायतकर्ता फिरोज ने बताया कि करीब 2 साल पहले सौदा चिट्ठी कर प्लॉट खरीदा गया था, जिसमें कुछ की रजिस्ट्री भी हुई है, लेकिन रूपचंद ने शातिर दिमाग चलाकर एक प्लॉट को कई लोगों को बेच दिया और उनसे रुपए भी वसूल लिए. जब कुछ महीने पहले लोग अपनी जमीन देखने गए तो उस पर दूसरे लोगों का कब्जा कर रखा था.
पीड़ितों ने बताया कि कब्जेदारों से पूछने पर पता चला कि उस प्लॉट को उन्होंने खरीदा है. जिसके बाद सभी लोग एक दूसरे से मिले तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे, सभी पीड़ितों ने लिखित में आवेदन देकर धोखाधड़ी करने वाले जमीन मालिक पर कार्रवाई की मांग की है.