बुरहानपुर। जिले के गणपति थाना पुलिस ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये मांगने के आरोप में एक महिला, उसके पति और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 23 फरवरी को बैरी मैदान निवासी शेख अरमान ने थाने में रश्मि शेख, उसके पति इस्माइल शेख और हसीबुर्रहमान के खिलाफ शिकायत की थी. तीनों आरोपित खुद को पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता बताकर रुपयों की मांग कर रहे थे.
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार: पुलिस अधीक्षक ने गणपति थाना प्रभारी टीकम सिंह शिंदे के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इस टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी इस्माइल शेख और हसीबुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश करने पर दोनों आरोपियों को खंडवा जेल भेज दिया गया. फिलहाल रश्मि शेख फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
आरोपी महिला पर कई मामले दर्ज: ब्लैकमेलिंग की आरोपी महिला रश्मि शेख पर कई थानों में पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, 2013 से उसका आपराधिक रिकॉर्ड मिला है. साल 2013 में गणपति थाने में दो मामले दर्ज हुए थे, इनमें से एक में वह दोषमुक्त हो चुकी है. 2015 में शिकारपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था जबकि शेष दो प्रकरण गणपति थाना में दर्ज किए गए हैं.