बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, इसी के तहत शुक्रवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत खकनार से हुई. इस दौरान यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पहुंचना था, लेकिन उनका दौरा निरस्त हो गया फिर उनकी जगह तुलसी सिलावट यात्रा में भेजा गया. हालांकि खकनार निकली यात्रा में काफी कम संख्या में लोग नजर आए, जिसके चलते सभा स्थल पर भी भीड़ नहीं जुटी और अधिकतर कुर्सियां खाली दिखाई दी.
बीजेपी की सभा हुई लेट: दरअसल, बीजेपी द्वारा दर्यापुर गांव में सभा आयोजित की गई थी. सभा का समय दोपहर 12 बजे का दिया गया था, लेकिन सभा स्थल पर जन आशीर्वाद यात्रा दोपहर 3:30 बजे पहुंची. साढ़े तीन घंटे देरी के बीच बारिश ने दस्तक दे दी और कार्यकर्ता मंच से उठकर बारिश से बचते दिखाई दिए. सभा मे मंच पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भाषण देने के लिए पहुंचे, तो उनका भाषण शुरू होने से पहले जनता उठकर चली गई थी. दर्यापुर में चल रही सभा के दौरान मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मंजू दादू और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान फिसली, वहीं मंजू दादू ने भी कांग्रेस के कार्यकाल को 15 साल का कह दिया.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान फिसली: वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट लाडली बहना योजना के बारे में बताते हुए बोल पड़े कि "बहनों के खातों में 12 हजार रुपए आ रहे हैं या नहीं. हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी." यात्रा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पूर्व महापौर माधुरी पटेल, विधायक सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व विधायक मंजू दादू आदिवासियों के साथ पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आए. उन्होंने कहा कि "जो जनता में बीच काम और विकास करता है, वो जन आशीर्वाद यात्रा निकालता है. हमारे यहां डबल इंजन की सरकार है. इसका नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री करते हैं. पूरे देश मे मध्य प्रदेश सिंचाई के रकबे के मामले अव्वल आया है."