बुरहानपुर। बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मात्र 48 घंटों में बहादरपुर स्थित डाईट छात्रावास में 150 बेडों का अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त जिले का दूसरा कोविड केयर सेंटर तैयार करवाया है, जहां संक्रमित मरीजों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराई जाएगी. बुरहानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हाथ पैर फूल गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है.
बता दें कि इस कोविड केयर सेंटर में घर जैसा माहौल है. जिसमें मनोरंजन के लिए टीवी, पोष्टिक नाश्ता, बेहतर से बेहतर भोजन मिले इसके लिए डायटिशियन की ड्यूटी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कूलर की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण व्यवस्था की गई है. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिलेवासियों से कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन आप सुरक्षित रहे, सावधान रहें, लॉकडाउन और प्रशासन के आदेशों का पालन करे, बार बार साबुन से हाथ धोए, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें, घर से बाहर न निकलने की अपील की है. जनता की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं, इसके माध्यम से अपनी समस्या से जिला प्रशासन को बता सकते हैं. कलेक्टर ने जनता से कहा कि प्रशासन हमेशा सेवा में उपस्थित है और जनता से सहयोग की अपेक्षा की जाती है ताकि कोरोना को हराया जा सके.