बुरहानपुर। जिले के रेलवे स्टेशन रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में एडीएम शैलेन्द्र सिंह सोलंकी के निर्देश पर नायब तहसीलदार पलकेश परमार और लालबाग थाना पुलिस ने छापा मारा. दरअसल जिला प्रशासन को मॉल खोलकर ग्राहकों को सामग्री बेचने की शिकायत मिल रही थी. इस पर एडीएम ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस बल और नायब तहसीलदार को भेजकर सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के लिए रवाना किया. सीसीटीवी फुटेज में मॉल के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामग्री बेचना सही पाया गया. जिसके बाद नायब तहसीलदार ने मॉल को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई कि काफी सराहना की जा रही है.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, काटे 1780 चालान
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोन कर्फ्यू लगाया है. जिसके तहत केवल आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने मॉल, शोरूम बंद हैं. एसडीएम ने व्यापारियों को अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए पास जारी किए हैं, लेकिन इसकी आड़ में विशाल मेगा मार्ट मॉल के पीछे के दरवाजे खोलकर ग्राहकों को सामान बेचने का सिलसिला लगातार जारी था. इसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्राहकों को अंदर प्रवेश देकर सामान देना सही पाए जाने पर पंचनामा बनाकर मॉल सील कर दिया गया है, पंचनामा एडीएम को प्रेषित किया जाएगा.