ETV Bharat / state

Burhanpur Road Accident: बुरहानपुर में स्कूटी और कार की भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौत, कई फीट दूर खेत में मिले वाहन - तीन युवकों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा

Burhanpur Accident News: आज बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Burhanpur Road Accident
बुरहानपुर सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 10:41 AM IST

बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भातखेड़ा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. दरअसल इच्छापुर से तीन युवक स्कूटी पर बुरहानपुर आ रहे थे, इस दौरान देर रात स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और स्कूटी कई फीट दूर खेत में जा गिरे, इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.

तीन युवकों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा: मृतकों के परिजनों के मुताबिक "तीनों युवक स्कूटी पर सवार होकर बुरहानपुर आ रहे थे, तभी अचानक बुरहानपुर-इच्छापुर मार्ग पर इंडिगो कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार तीनों युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं हादसे में मृत दो युवक छोटे बोरेगांव और एक इतवारा निवासी हैं. हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं युवकों के परिजन सदमे में हैं.

Read More:

मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीयों ने बताया कि घटना की सूचना शाहपुर थाना पुलिस को दी गई थी, इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया भेजा. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव को परिजनों को सौंप दिए गए हैं, फिलहाल शाहपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि घटना कैसे हुई, क्योंकि कार चालक मौके से फरार है.

बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भातखेड़ा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. दरअसल इच्छापुर से तीन युवक स्कूटी पर बुरहानपुर आ रहे थे, इस दौरान देर रात स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और स्कूटी कई फीट दूर खेत में जा गिरे, इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.

तीन युवकों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा: मृतकों के परिजनों के मुताबिक "तीनों युवक स्कूटी पर सवार होकर बुरहानपुर आ रहे थे, तभी अचानक बुरहानपुर-इच्छापुर मार्ग पर इंडिगो कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार तीनों युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं हादसे में मृत दो युवक छोटे बोरेगांव और एक इतवारा निवासी हैं. हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं युवकों के परिजन सदमे में हैं.

Read More:

मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीयों ने बताया कि घटना की सूचना शाहपुर थाना पुलिस को दी गई थी, इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया भेजा. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव को परिजनों को सौंप दिए गए हैं, फिलहाल शाहपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि घटना कैसे हुई, क्योंकि कार चालक मौके से फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.