बुरहानपुर। नेपानगर के नावथा टंकी के पास पेड़ पर एक 55 साल का एक व्यक्ति लटका हुआ मिला. इसकी सूचना लगते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, घटना की सूचना नेपानगर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव का पंचनामा बनाया, वहीं बुरहानपुर से एफएसएल टीम को बुलाकर शव की सूक्ष्मता से जांच कर साक्ष्य जुटाकर, शव को पेड़ से उतार नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति अपने परिवार समेत नावथा टंकी के पास का रहने वाला है, व्यक्ति का नाम नरसिंह बरेला बताया जा रहा है, रात को परिवार के सब लोग खाना खाकर सो गए थे. लेकिन जब परिजनों ने सुबह देखा तो पेड़ से शव लटका हुआ था. जिसकी सूचना मृतक के बेटे ने नेपानगर पुलिस को दी.
पुलिस ने बताया कि जैसे ही थाने में सूचना आई तो हम लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पेड़ से लटका मिला. हालांकि पेड़ से शव को सेनिटाइजर का छिड़काव करके उतार लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,अब जांच की जा रही है.