ETV Bharat / state

बुरहानपुर: सेवा सप्ताह की शुरूआत, सांसद ने लगाई झाड़ू, उठाया कचरा - pm modi birthday seva saptaah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा सेवा सप्ताह मना रही है. बुरहानपुर जिले में इस सेवा सप्ताह की शुरुआत भाजपा ने सोमवार को स्थानीय गांधी चौक पर सफाई अभियान चलाकर की.

BJP started Seva Saptaah in burhanpur
सेवा सप्ताह की शुरूआत
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:01 PM IST

बुरहानपुर। इस साल बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी, दरअसल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है, जिसके चलते सेवा सप्ताह की शुरूआत खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने स्थानीय गांधी चौक से की है.

इस दौरान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व महापौर व कार्यक्रम प्रभारी अनिल भोसले, मध्यप्रदेश पावरलूम फेडरेशन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य पदाधिकारियों ने गांधी चौक से कमल टाॅकिज तक सड़कों पर झाड़ू लगाई, जहां सांसद नंदकुमार सिंह ने झाड़ू लगाकर कचरा अपने हाथों से उठाकर तगारियों में डाला, और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ता जिले में हर दिन अलग-अलग सेवा कार्य करेंगे. जिसकी सभी मंडलों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सांसद नंदकुमार सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सेवा का भाव लेकर पीएम की कुर्सी पर बैठे हैं, जो देशवासियों की सेवा में जुटे हैं, उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन को अपना कर पूरे देशभर में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है.

जिले में 6 हजार मकान पीएम आवास में बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 17 हजार मकान बनना शेष है. आज सफाई में अभियान ने देश की तस्वीर बदल दी है, देशभर के 4242 शहरों में 3 लाख से कम आबादी शहरों में बुरहानपुर ने देश में 14वां स्थान हासिल किया है, जबकि प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है.

बुरहानपुर। इस साल बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी, दरअसल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है, जिसके चलते सेवा सप्ताह की शुरूआत खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने स्थानीय गांधी चौक से की है.

इस दौरान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व महापौर व कार्यक्रम प्रभारी अनिल भोसले, मध्यप्रदेश पावरलूम फेडरेशन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य पदाधिकारियों ने गांधी चौक से कमल टाॅकिज तक सड़कों पर झाड़ू लगाई, जहां सांसद नंदकुमार सिंह ने झाड़ू लगाकर कचरा अपने हाथों से उठाकर तगारियों में डाला, और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ता जिले में हर दिन अलग-अलग सेवा कार्य करेंगे. जिसकी सभी मंडलों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सांसद नंदकुमार सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सेवा का भाव लेकर पीएम की कुर्सी पर बैठे हैं, जो देशवासियों की सेवा में जुटे हैं, उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन को अपना कर पूरे देशभर में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है.

जिले में 6 हजार मकान पीएम आवास में बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 17 हजार मकान बनना शेष है. आज सफाई में अभियान ने देश की तस्वीर बदल दी है, देशभर के 4242 शहरों में 3 लाख से कम आबादी शहरों में बुरहानपुर ने देश में 14वां स्थान हासिल किया है, जबकि प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.