ETV Bharat / state

कहीं ये हमारा आखिरी मैसेज ना हो,प्लीज हमें यहां से निकालें- यूक्रेन में फंसी एमपी की छात्राओं की सरकार से गुहार

रूस और यूक्रेन के बीच जंग छठे दिन भी जारी है. वहीं रूस के हमले में एक भारतीय छात्र की मौत के बाद वहां फंसे छात्रों के परिजनों की चिंता और बढ़ गई है. यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राएं और उनके परिजन लगातार भारत सरकार से उनकी सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं. (MP students stuck in Ukraine)

MP students stuck in Ukraine
यूक्रेन में फंसी एमपी की छात्राओं की सरकार से गुहार
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:41 PM IST

बुरहानपुर/ नर्मदापुरम/इंदौर। रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़े रहे है. लगातार हो रही बमबारी के बीच एमपी के कई छात्र-छात्राएं अभी भी वहां फंसे हैं. बुरहानपुर के शाहपुर निवासी सूर्यवंशी परिवार की बेटी रश्मि सूर्यवंशी भी यूक्रेन में फंसी हुई है. रश्मि सहित प्रदेश की तीन छात्राओं ने वीडियो मैसेज भेजकर भारतीय दूतावास से मदद मांगी है. वहीं जिनके भी बच्चे जंग में फंस गए हैं, वो सरकार से लगातार इनकी वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

यूक्रेन में फंसी एमपी की छात्राओं की सरकार से गुहार

नीप्रो में फंसी रश्मि सहित 3 छात्राएं
रश्मि सूर्यवंशी तीन महीने पहले ही एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी. नीप्रो शहर में रहकर रश्मि पढ़ाई कर रही है, जहां फिलहाल वो एमपी की दो और छात्राओं के साथ फंसी हुई हैं, जिनमें सिवनी जिले की भवानी बघेल, रायसेन जिले की माधवी रायकवार हैं. उन्होंने वीडियो मैसेज भेजकर सरकार से मदद की अपील की है. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने यह कहा कि हो सकता है यह उनका संदेश हो. सभी ने भारतीय दूतावास से गुहार की है कि उन्हें सुरक्षित यूक्रेन से सटे दूसरे देशों की सीमा के रास्ते भारत पहुंचाया जाए. इस संदेश के बाद परिजनों की चिंताएं और बढ़ गई है.

प्रणय की वतन वापसी पर माता पिता ने कहा थैंक्यू सरकार

नर्मदापुरम की तनुजा के मामा की गुहार
इटारसी में रहने वाले मनोज सारंग अपनी भांजी तनुजा पटेल की सलामती के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत ने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी है. मनोज सारंग ने कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध अब चरम पर आ चुका है. यूक्रेन में भारतीय छात्रों को भी अब रूसी सेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जिसको लेकर वह चिंतित है. उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी भांजी सहित अन्य भारतीय छात्रों को जल्द-से-जल्द अपने वतन सुरक्षित लाया जाए.

यूक्रेन वॉर में फंसी छात्रा को याद आए सोनू सूद, लगाई मदद की गुहार, कहा- सर प्लीज हेल्प अस !

वतन लौट रहा इंदौर का प्रणय
यूक्रेन में इंदौर का रहने वाला छात्र प्रणय राव काफी दिनों से फंसा हुआ था, लेकिन अब उसके वापस लौटने की उम्मीद बढ़ गई है. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रणय के माता-पिता ने बताया कि वह फिलहाल ठीक है और यूक्रेन से टरनोपोल तक आ चुका है. इस दौरान उसे 10 किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ा. प्रणय यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर तक 10 किलोमीटर तक पैदल चला है. उसके साथ इंदौर के तकरीबन 6 से 7 छात्र मौजूद हैं तो वहीं अलग-अलग देशों के छात्र भी वहां पर सुरक्षित हैं. प्रणय मंगलवार रात को फ्लाइट से इंडिया के लिए रवाना होगा और अहले सुबह पहुंच जाएगा. प्रणय का सकुशल वापसी पर उसके माता-पिता ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

(MP students stuck in Ukraine) (Russia invasion on Ukraine)

बुरहानपुर/ नर्मदापुरम/इंदौर। रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़े रहे है. लगातार हो रही बमबारी के बीच एमपी के कई छात्र-छात्राएं अभी भी वहां फंसे हैं. बुरहानपुर के शाहपुर निवासी सूर्यवंशी परिवार की बेटी रश्मि सूर्यवंशी भी यूक्रेन में फंसी हुई है. रश्मि सहित प्रदेश की तीन छात्राओं ने वीडियो मैसेज भेजकर भारतीय दूतावास से मदद मांगी है. वहीं जिनके भी बच्चे जंग में फंस गए हैं, वो सरकार से लगातार इनकी वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

यूक्रेन में फंसी एमपी की छात्राओं की सरकार से गुहार

नीप्रो में फंसी रश्मि सहित 3 छात्राएं
रश्मि सूर्यवंशी तीन महीने पहले ही एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी. नीप्रो शहर में रहकर रश्मि पढ़ाई कर रही है, जहां फिलहाल वो एमपी की दो और छात्राओं के साथ फंसी हुई हैं, जिनमें सिवनी जिले की भवानी बघेल, रायसेन जिले की माधवी रायकवार हैं. उन्होंने वीडियो मैसेज भेजकर सरकार से मदद की अपील की है. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने यह कहा कि हो सकता है यह उनका संदेश हो. सभी ने भारतीय दूतावास से गुहार की है कि उन्हें सुरक्षित यूक्रेन से सटे दूसरे देशों की सीमा के रास्ते भारत पहुंचाया जाए. इस संदेश के बाद परिजनों की चिंताएं और बढ़ गई है.

प्रणय की वतन वापसी पर माता पिता ने कहा थैंक्यू सरकार

नर्मदापुरम की तनुजा के मामा की गुहार
इटारसी में रहने वाले मनोज सारंग अपनी भांजी तनुजा पटेल की सलामती के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत ने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी है. मनोज सारंग ने कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध अब चरम पर आ चुका है. यूक्रेन में भारतीय छात्रों को भी अब रूसी सेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जिसको लेकर वह चिंतित है. उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी भांजी सहित अन्य भारतीय छात्रों को जल्द-से-जल्द अपने वतन सुरक्षित लाया जाए.

यूक्रेन वॉर में फंसी छात्रा को याद आए सोनू सूद, लगाई मदद की गुहार, कहा- सर प्लीज हेल्प अस !

वतन लौट रहा इंदौर का प्रणय
यूक्रेन में इंदौर का रहने वाला छात्र प्रणय राव काफी दिनों से फंसा हुआ था, लेकिन अब उसके वापस लौटने की उम्मीद बढ़ गई है. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रणय के माता-पिता ने बताया कि वह फिलहाल ठीक है और यूक्रेन से टरनोपोल तक आ चुका है. इस दौरान उसे 10 किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ा. प्रणय यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर तक 10 किलोमीटर तक पैदल चला है. उसके साथ इंदौर के तकरीबन 6 से 7 छात्र मौजूद हैं तो वहीं अलग-अलग देशों के छात्र भी वहां पर सुरक्षित हैं. प्रणय मंगलवार रात को फ्लाइट से इंडिया के लिए रवाना होगा और अहले सुबह पहुंच जाएगा. प्रणय का सकुशल वापसी पर उसके माता-पिता ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

(MP students stuck in Ukraine) (Russia invasion on Ukraine)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.