बुरहानपुर। देश मे कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग लगातार सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई.
कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर अधिकारी और पुलिसकर्मी कमल टॉकीज चौराहा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर 500-500 का जुर्माना लगाया. साथ ही अधिकारियों ने मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने वालों को जमकर फटकार लगाई. वहीं लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
अफसरों की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया, इस बीच एसडीएम और उपायुक्त शहर के अलग-अलग चौराहे पर डटे रहे. उन्हें कई लोग ऐसे मिले जो लापरवाही बरत रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने एक-एक व्यक्ति को रोककर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया.
वहीं कलेक्टर और एएसपी ने शहर में करीब 2 घंटे भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.